fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : दो शातिर लुटेरे चढ़े पुलिस के हत्थे, बैंक के पास लगाए थे घात, लूट की कई घटनाओं में रहे संलिप्त

चंदौली। धीना पुलिस ने कमालपुर स्थित बैंक के पास रुपये लूटने के इरादे से घात लगाए शातिर लुटेरे को पुलिस ने धर-दबोचा। उसका साथी मौके का फायदा उठाकर बाइक लेकर फरार हो गया। उसे जमुर्खा नहर पुलिया के पास घेरकर पकड़ लिया। दोनों के पास से तमंचा बरामद किया गया। दोनों लूट की कई घटनाओं में संलिप्त रहे।

 

पुलिस बैंकों के आसपास संदिग्ध व्यक्तियों व वस्तुओं की चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान सूचना मिली कि दो संदिग्ध व्यक्ति बैंक के पास घूम रहे हैं। उनके पास असलहा भी है। इस पर पुलिस अलर्ट हो गई। वहीं मौके पर पहुंचकर घेर लिया। इसी बीच बाइक सवार व्यक्ति मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। जबकि पीछे बैठे व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ लिया। तलाशी लेने पर उसके पास तमंचा व कारतूस मिला। उसकी पहचान हेतिमपुर निवासी प्रवीण पांडेय के रूप में हुई। धीना पुलिस ने तत्काल धानापुर थाना की पुलिस से संपर्क किया और लुटेरे से भागने की सूचना दी। इस पर धानापुर पुलिस भी अलर्ट हो गई। वहीं घेरेबंदी कर शातिर लुटेरे को जमुर्खा नहर पुलिया के पास से पकड़ लिया गया। दूसरे की पहचान हेतमपुर के अमूल पांडेय के रूप में हुई। पुलिस दोनों को थाने लाकर पूछताछ किया तो बताया कि चार फरवरी को सरकारी गांव के समीप हुई पचास हजार से अधिक की लूट की घटना में शामिल रहे हैं। एसओ हरिश्चंद्र सरोज ने बताया कि दोनों शातिर लुटेरे हैं। उनके खिलाफ पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं।

Back to top button