fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : दो बाइकों की टक्कर में सवार की गई जान, परिजनों में मचा कोहराम

चंदौली। सदर कोतवाली के नवही गांव के समीप दो बाइकों की आपस में टक्कर हो गई। इसमें एक बाइक पर सवार बलुआ थाना क्षेत्र के चकरा गांव निवासी प्रह्लाद यादव (35 वर्ष) की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना के बाद परिजनों में कोहराम मच गया। परिजन रोते-बिलखते पोस्टमार्टम हाउस पहुंच गए।

चकरा गांव निवासी प्रहलाद यादव पुत्र स्व. सियाराम शुक्रवार को इलिया अपने साढू के घर उनके पिता की तबियत खराब होने पर देखने गए थे। रात्रि में लौटते समय नवही के पास विपरीत दिशा से आ रही बाइक से आमने सामने टक्कर हो गयी। इससे सड़क पर गिर पड़े। इससे पीछे से आ रहे किसी वाहन की चपेट में आ गए। इससे उनकी मौके पर ही मौत हो गयी। आसपास के लोगों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में हाहाकार मच गया। प्रहलाद घर मे भाइयों में सबसे छोटे थे। पत्नी रूबी यादव,माता सुलाबी देवी,भाई पलटू,भैरव,पाहालु,बच्चे आस्था,अंश व अन्य परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल रहा।

Back to top button