fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा को लेकर प्रशासन रहा अलर्ट, डीआइजी ने डीएम और एसपी संग परीक्षा केंद्रों का लिया जायजा, कड़ाई के चलते दोनों पालियों में 3044 परीक्षार्थियों ने छोड़ दी परीक्षा  

चंदौली। जिले के 10 केंद्रों पर शुक्रवार को यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा हुई। परीक्षा को लेकर प्रशासन अलर्ट रहा। डीआइजी ओपी सिंह ने डीएम निखिल टी फुंडे और एसपी आदित्य लांग्हे के साथ परीक्षा केंद्रों का जायजा लिया। कड़ाई के डर से दोनों पालियों में 3044 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दी।

पहली पाली में सुबह 10 से 12 बजे तक आयोजित परीक्षा के लिए 3576 परीक्षार्थी पंजीकृत थे। इसके सापेक्ष 2032 परीक्षार्थी उपस्थित हुए। 1544 अनुपस्थित पाए गए। वहीं दूसरी पाली में 3576 के सापेक्ष 1500 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे। परीक्षा के लिए चन्दौली पॉलिटेक्निक, महेंद्र टेक्निकल, जिला पंचायत बालिका इंटर कालेज, पंडित कमलापति राजकीय डिग्री कालेज, गांधी राष्ट्रीय विद्या मंदिर सदलपुरा, जीजीआईसी व नेशनल इंटर कालेज, राजकीय बालिका इंटर कालेज सैयदराजा, सकलडीहा पीजी कालेज व सकलडीहा इंटर कालेज में सेंटर बनाया गया है। पिछली बार पेपर लीक के चलते पुलिस भर्ती परीक्षा रद्द होने से इस बार प्रशासन अलर्ट रहा। कंट्रोल रूम के जरिये केंद्रों की निगरानी की गई। वहीं अधिकारियों की टीम लगातार चक्रमण करती रही।

Back to top button