fbpx
चंदौलीप्रशासन

Chandauli News : डीएम ने किया परियोजनाओं का ताबड़तोड़ दौरा, कैंटीन का किया उद्घाटन

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने बुधवार को जिले में विभिन्न स्थलों का दौरा किया। इस दौरान बाबा कीनाराम तपोस्थली रामगढ़ जाने वाली सड़क के निर्माण कार्य की प्रगति का हाल जाना। वहीं मिर्च की खेती भी देखी। उन्होंने चहनियां प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र समूह की महिलाओं की ओर से आजीविका मिशन के तहत संचालित प्रेरणा कैंटीन का भी फीता काटकर उद्घाटन किया। इस दौरान मातहतों को आवश्यक निर्देश दिए।

 

जिलाधिकारी ने कैंटीन के उद्घाटन के दौरान महिलाओं से मिन्यू के बारे में जानकारी ली। निर्देशित किया कि गुणवत्तापूर्ण नास्ता व भोजन सुलभता से उपलब्ध कराया जाए। कहा कि केंद्र व प्रदेश सरकार की मंशा है कि महिलाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाया जाए। उन्होंने कैथी भगवानपुर में अमृत सरोवर के रूप में विकसित किए जा रहे तालाब की खुदाई कार्य का अवलोकन किया। तालाब में अतिरिक्त सीढ़ियां, चारों तरफ चहारदीवारी, बैरिकेडिंग, पौधारोपण आदि कराने के निर्देश दिए। ग्रामसभा रईया में प्रगतिशील किसान जामवंत निषाद के पाली हाउस में मिर्च की नर्सरी एवं खेती देखी। किसान से खेती के बारे में जानकारी ली। जिला उद्यान अधिकारी को निर्देशित किया कि किसानों को किसी तरह की दिक्कत न होने पाए। उन्होंने लक्ष्मणगढ़ से बाबा कीनाराम स्थल को जाने वाली निर्माणाधीन सड़क का निरीक्षण किया। इस दौरान सड़क की गुणवत्ता खराब होने की शिकायत मिली। इस पर लोक निर्माण विभाग के अभियंता को मानक के अनुरूप काम कराने के निर्देश दिए।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!