fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: जहरीली चरी खाकर आधार दर्जन भैंस बीमार, डेढ़ लाख की भैंस मरी

चंदौली। अलीनगर थाना क्षेत्र के कुरहना गांव में सुगान चरी चरने से एक भैंस की मौत हो गई। जबकि आधा दर्जन बीमार हो गईं। पशुपालक को आर्थिक क्षति उठानी पड़ी है।

 

कुरहना गांव निवासी बजरंगी उर्फ़ बीनू यादव की करीब सात भैंस पड़िया गांव के बगल में पोखरा के समीप खेत में बोए गए सुगान चारा को चरने के लिए चली गईं । सिंचाई नहीं होने से चरी जहरीली हो गई थी। उसे खाने के बाद बीनू की एक के बाद एक सभी भैसों की तबियत बिगड़ने लगी और एक भैंस की खेत के पास ही मौत हो गई। पशु पालक ने मृत भैंस की कीमत डेढ़ लाख रुपये बताई। इसकी सूचना लेखपाल को दी गई।

Back to top button