
चंदौली। एंटी करप्शन की टीम ने मंगलवार को सकलडीहा तहसील सभागार से महिला लेखपाल को पांच हजार रुपये घूस लेते रंगेहाथ पकड़ा। लेखपाल ने जाति प्रमाणपत्र बनाने के लिए अभ्यर्थी से पैसे लिए थे। तहसील से महिला लेखपाल की गिरफ्तारी के बाद हड़कंप मच गया।
सराय पकवान गांव की लेखपाल श्वेता तिवारी ने गांव के एक गोंड जाति के अभ्यर्थी का अनुसूचित जाति का प्रमाणपत्र बनवाने के लिए पैसे की मांग की थी। पीड़ित को पैसे लेकर मंगलवार को तहसील बुलाया था। पीड़ित ने इसकी शिकायत एंटी करप्शन टीम से कर दी। एंटी करप्शन की चार सदस्यीय टीम पहले से ही तहसील में मौजूद थी। पीड़ित के पैसे देने के बाद एंटीकरप्शन टीम ने लेखपाल को रंगेहाथ पकड़ लिया। एसपी अंकुर अग्रवाल ने बताया कि वाराणसी एंटी करप्शन टीम ने महिला लेखपाल को रिश्वत लेते रंगेहाथ पकड़ा। सकलडीहा कोतवाली में मुकदमा दर्ज करने के साथ ही आवश्यक विधिक कार्रवाई की गई।