fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः खेत में टूटकर गिरा था हाईटेंशन तार, खाद डालने गए किसान की मौत

संवाददाताः भूपेन्द्र कुमार

चंदौली। बिजली विभाग की लापरवाही ने किसान की जान ले ली। शहाबगंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव में खेत में टूटकर गिरे हाईटेंशन तार की चपेट में आकर 40 वर्षीय किसान की मौत हो गई। वह अपनी धान की फसल में खाद डालने गए थे। घटना से परिवार में कोहराम मच गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

रामपुर गांव निवासी बाबूलाल यादव सोमवार की सुबह अपने खेत में खाद डालने गए थे। पहले से टूटकर गिरे हाईटेंशन बिजली के तार की चपेट में आने से झुलस गए। जानकारी होते ही परिवार के लोग पहुंचे और आनन-फानन में निजी हॉस्पिटल ले गए जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। इसके बाद परिवार के लोगों ने थाने में सूचना दी। आरोप लगाया कि हाईटेंशन तार काफी देर से टूटा था लेकिन बिजली विभाग को इसकी भनक तक नहीं लगी। बहरहाल तहरीर के आधार पर प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार ने पंचनामा भर शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। घटना से आहत परिवारीजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया।

Back to top button
error: Content is protected !!