fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : ग्रामीणों ने पूर्व विधायक का काफिला रोका, लगाए गंभीर आरोप, जानिये क्या है मामला

चंदौली। क्षेत्र के फगुईयां गांव के ग्रामीणों ने गुरुवार को सपा नेता व पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू का काफिला रोक लिया। इस दौरान जिला प्रशासन और पीडब्ल्यूडी विभाग के अधिकारियों के रवैये पर नाराजगी जताई। आरोप लगाया कि बिना नोटिस व मुआवजा दिए ही उनका घर तोड़ा जा रहा है। प्रभावित ग्रामीणों को जमीन के बदले जमीन और उचित मुआवजा मिले बगैर हम सभी अपना घर उजड़ने नहीं देंगे। इस पर सपा नेता मनोज कुमार सिंह डब्लू ने ग्रामीणों की बात जिलाधिकारी तक पहुंचाने का भरोसा दिया। कहा कि यदि जिला प्रशासन ग्रामीणों की बात नहीं सुनता है तो अगले रविवार से बड़ा आंदोलन किया जाएगा।

 

ग्रामीणों ने बताया कि चंदौली-सैदपुर मार्ग नक्शे में 26 फीट चौड़ा है। चौड़ीकरण में सड़क के एक तरफ 44 फीट का विस्तार किया जा रहा है, यानी दोनों तरफ कुल 88 फीट सड़क चौड़ी होगी। जिसमें फगुईयां समेत सैदपुर घाट तक हजारों ग्रामीणों का मकान, दुकान व जमीन अधिग्रहित की जा रही है। प्रशासन सड़क चौड़ीकरण के नाम पर जबरन लोगों की जमीन, मकान व दुकान ध्वस्त करने की कोशिश कर रहा है। आरोप लगाया कि ग्रामीणों को न तो मुआवजा मिला और ना ही किसी तरह की नोटिस ही दी गई। कुछ ग्रामीणों ने बताया कि जिस जमीन व मकान को सड़क चौड़ीकरण के लिए लिया जाना है उसके सिवाय हम सभी के पास कुछ भी नहीं है। ऐसे में जिला प्रशासन पुनर्वास की व्यवस्था करे। जमीन के बदले जमीन की व्यवस्था कराए। सपा नेता ने शुक्रवार को ग्रामीणों की बातों व मांगों को लेकर जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे से मुलाकात करने की बात कही। साथ ही यह भी भरोसा दिया कि यदि जिला प्रशासन ग्रामीणों की मांगों को नहीं मानता है तो अगले रविवार से ग्रामीणों के साथ आंदोलन किया जाएगा।

 

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!