fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: गंगा में नहा रहे मुगलसराय के तीन युवकों की डूबने से मौत, पानी से बाहर निकाले गए शव, परिवार में मचा कोहराम

चंदौली। वाराणसी के भैसासुर घाट पर गंगा में नहाते समय मुगलसराय निवासी तीन युवकों की डूबने से मौत हो गई। पांच दोस्त रात को अचानक नहाने के लिए घाट पर पहुंचे इसमें तीन गहरे पानी में डूब गए। वाराणसी पुलिस में शवों को कब्जे में लेकर शिवपुर मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। घटना से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मुगलसराय के वार्ड नंबर दो शाहुकुटी निवासी साहिल 22 वर्ष पुत्र छोटे, सनी 17 वर्ष पुत्र राजू और लकी 16 वर्ष पुत्र राजू दो अन्य दोस्तों के साथ सोमवार की रात गंगा में नहाने के लिए वाराणसी के भैसासुर घाट पर पहुंच गए। साहिल, सनी और लकी नहाने के दौरान ही गहरे पानी में डूब गए। दोस्तों ने लोगों को सूचना दी। काफी मशक्कत के बाद मंगलवार को तीनों शवों को बाहर निकाला गया। पुलिस ने शवों को शिवपुरी स्थित मोर्चरी हाउस में रखवा दिया है। मुगलसराय कोतवाली पुलिस भी इस मामले में आवश्यक कार्रवाई में जुटी हुई है। घटना से परिजन सदमे में हैं।

 

Back to top button