वाराणसी

वाराणसी में साड़ी कारोबारी की हत्या, गंगा में मिला शव, महिला समेत 5 गिरफ्तार

वाराणसी। भेलूपुर के साड़ी कारोबारी महमूद आलम (50) के अपहरण मामले में नया खुलासा हुआ है। महमूद आलम को अगवा कर उनकी हत्या कर दी गई। शव चुनार पुल के पास गंगा में फेंका मिला। पुलिस ने इस मामले में एक महिला समेत 5 लोगों को गिरफ्तार किया है। पूछताछ जारी है।

चौक में गद्दीदार के यहां काम करने वाले कर्मचारी ने ही इस पूरे घटनाक्रम की साजिश रची है। पुलिस के अनुसार, लाइफ इंश्योरेंस के बहाने साड़ी कारोबारी को जाल में फंसाया गया। पांडेयपुर की रहने वाली प्राइवेट बैंक की महिला एजेंट, उसका पति, ससुर, देवर और मऊ के घोसी निवासी साथी को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

पूछताछ में सामने आया कि 30 लाख रूपये के लिए कारोबारी को अगवा किया गया था। 20 लाख रुपए पर सौदा तय हुआ। व्यापारी के पास से दो लाख रुपए आरोपियों ने निकालवा भी लिए थे। आरोपियों ने बताया कि अपहरण की बात इतनी तेजी से फैल गई की डर के चलते कारोबारी को कोल्ड ड्रिंक में शराब मिलाकर पिलाने के बाद उसकी तार से गला दबाकर हत्या कर दी गई।

इसके बाद आरोपियों ने शव को चुनार पुल के पास गंगा में फेंक दिया। पुलिस के अनुसार सभी आरोपियों को कोर्ट में पेश करने के बाद जेल भेजा जा रहा है। उधर इस घटना के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बता दें, गत दिनों कारोबारी महमूद आलम (50) की गुमशुदगी की रिपोर्ट उनके बेटे ने भेलूपुर थाने में दर्ज कराई थी। इस दौरान उन्होंने बताया था कि दो बार उनका 8 लाख रुपये के लिए फोन आया था। साथ उसी दिन दोपहर में एक महिला भी साड़ी कारोबारी से मिलने आयी थी।

Back to top button
error: Content is protected !!