
चंदौली। चंदौली सांसद व केंद्रीय मंत्री डॉ महेंद्र नाथ पांडेय ने एक बार फिर विकास का सपना दिखाया। पीडब्ल्यूडी गेस्ट हाउस में शनिवार को आयोजित पत्रकार वार्ता में केंद्रीय मंत्री ने कहा कि कलेक्ट्रेट के बाद अब विकास भवन की भी जल्द ही अपनी बिल्डिंग होगी।
बताया कि विकास भवन का निर्माण 35 करोड़ की लागत से होगा। जिसके लिए जिला मुख्यालय से 6 किमी दूर झांसी के समीप जमीन अधिग्रहित की गई है। इसके अलावा पिछले 22 दिनों से न्यायालय निर्माण के लिए आंदोलित अधिवक्ताओ तक अपनी बात पहुंचाते हुए कहा कि गुजरात मॉडल पर न्यायालय का निर्माण होगा। उसके लिए उच्च न्यायालय के न्यायाधीश ने न्यायालय निर्माण की औपचारिक सहमति प्रदान कर दी है। राज्य की सरकार पहले से दस जनपदों में न्यायालय निर्माण के लिये 700 करोड़ रुपए अपने बजट में स्वीकृत कर चुकी है। जल्द ही न्यायालय निर्माण के लिए शिलान्यास कराया जाएगा। इस दौरान सैयदराजा विधायक सुशील सिंह, चकिया विधायक कैलाश खरवार, चकिया नगर पंचायत अध्यक्ष गौरव श्रीवास्तव, जिलाध्यक्ष अभिमन्यू सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष सर्वेश कुशवाहा, राणा सिंह, शशि शंकर सिंह एड आदि उपस्थित रहे।