fbpx
क्राइमचंदौली

Chandauli News : काफी दिनों से फरार आरोपित न्यायालय में नहीं हुआ हाजिर, पुलिस ने चस्पा की नोटिस

चंदौली। मुग़लसराय कोतवाली पुलिस ने काफी दिनों से फरार चल रहे आरोपित क्षेत्र के लखमीपुर निवासी पंचम के न्यायालय में न हाजिर होने पर उसके घर पर नोटिस चस्पा की। इस दौरान डुगडुगी बजवाकर गांव में घोषणा भी कराई।

 

हल्का प्रभारी प्रभारी राजकुमार तिवारी ने बताया कि अभियुक्त पंचम पुत्र स्वर्गीय रामसुंदर के खिलाफ 419,420 467,468,471,120बी के तहत मुकदमा दर्ज है। न्ययालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट चंदौली की ओर से आदेशिका धारा 82 सीआरपीसी तहत अभियुक्त के गिरफ्तारी के लिए कई बार दबिश दी गई, लेकिन वह हाथ नहीं लग सका। वारंट के बाद पुलिस फरार चल रहे मुकदमे के इस आरोपी के घर व उसके संभावित ठिकानों पर कई बार दबिश दी, लेकिन उसे पकड़ नहीं सकी। पुलिस छह माह से उसे पकड़ने के लिए हाथ पैर मार रही है। लेकिन नतीजा अब तक सिफर रहा। धारा 82 सीआरपीसी के तहत अभियुक्त पंचम पुत्र स्वर्ग रामसुंदर के मकान के मुख्य दरवाजे के दृश्य भाग व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर चस्पा कराई गई।

Back to top button