
तरुण भार्गव
चंदौली। मिशन यशस्विनी के बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ अभियान के अंतर्गत सीआरपीएफ की महिला बाइकर्स का रविवार को चकिया के सोनहुल स्थित सीआरपीएफ ग्रुप सेंटर से आगामी यात्रा के लिए रवाना हो गया। विदाई समारोह में राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह, चकिया विधायक कैलाश खरवार, सीआरपीएफ के शहीद सिपाही की पत्नी वीर नारी बिंदु कुमारी महिला बाइकर्स का हौसला बढ़ाया। उनको ग्रुप से प्रयागराज के लिए विदा किया गया।
समारोह के दौरान सीआरपीएफ ग्रुप केंद्र की ओर से उपस्थित सभी लोगों को सीआरपीएफ में तैनात महिला कर्मियों के शौर्य एवं वीरता से संबंधित वीडियो दिखाई गई। मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राज्यसभा सांसद दर्शना सिंह ने आज नवरात्र के प्रथम दिन महिला शक्ति की वंदना करते हुए समाज में उनके यथोचित स्थान को कायम करने के लिए जागरूकता अभियान की प्रशंसा की तथा भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा महिला सशक्तिकरण के लिए किए गए कार्यों योजनाओं व अभियानों के बारे में बताया। पांच अक्टूबर से पूर्वाेत्तर इलाके असम से शुरू हुई यात्रा 31 अक्टूबर को सरदार वल्लभभाई पटेल के जन्मदिवस पर एकता नगर गुजरात पहुंचेगी जहां सरदार वल्लभ भाई पटेल को श्रद्धांजलि दी जाएगी। मिशन यशस्विनी अभियान का उद्देश्य भारत में महिलाओं के अधिकार शिक्षा सुरक्षा स्वावलंबन व समाज में बराबरी का दर्जा देने के लिए जागरूकता फैलाना है। इस अवसर पर विशेष महानिदेशक सीआरपीएफ दलजीत सिंह चौधरी, पुलिस महानिरीक्षक मध्य सेक्टर सतपाल रावत, डीआईजी राकेश कुमार, मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, महामंत्री उमाशंकर सिंह, डॉ प्रदीप मौर्या, कैलाश जायसवाल, अनिल सिंह आदि मौजूद रहे।