fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : एसडीएम ने लापरवाही पर दो लेखपालों को किया निलंबित, सरकारी भूमि पर अतिक्रमण की शिकायत पर नहीं की थी कार्रवाई

चंदौली। सरकारी जमीन पर अवैध अतिक्रमण को लेकर शासन-प्रशासन सख्त है, लेकिन सकलडीहा तहसील के लेखपालों ने शिकायत के बावजूद इसके निस्तारण पर ध्यान नहीं दिया। इस पर एसडीएम अनुपम मिश्रा ने दो लेखपालों को निलंबित कर दिया। एसडीएम की कार्रवाई से लेखपालों में हड़कंप मच गया। एसडीएम ने कई और लेखपालों और अवैध अतिक्रमण कारियों के खिलाफ कार्रवाई का संकेत दिया है।

 

तहसील के धानापुर राजस्व क्षेत्र के नगवा में ग्राम सभा की भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कर पक्का मकान का निर्माण कराए जाने की शिकायत की गई थी। इसको लेकर क्षेत्रीय लेखपाल चन्द्रप्रकाश त्यागी को कार्रवाई के लिए अधिकारियों द्वारा निर्देशित किया गया था। इसके बावजूद लेखपाल ने कोई कार्रवाई नहीं की। जबकि वीडियों कॉलिंग के माध्यम से कार्य होते दिखाया गया। वहीं बभनियाव रायपुर में ग्राम सभा की भूमि पर पक्का निर्माण कराया जा रहा था। इसकी शिकायत पर क्षेत्रीय लेखपाल कपिलदेव यादव ने कोई रूचि नहीं ली। अधिकारियों की जांच आख्या रिपोर्ट पर एसडीएम ने दोनों लेखपालों को निलंबित कर दिया। इस बाबत एसडीएम ने बताया कि कोई भी व्यक्ति यदि सरकारी जमीन पर कब्जा करता है उसके खिलाफ राजस्व संहिता के तहत मुकदमा दर्ज कराया जाएगा। क्षेत्रीय लेखपालों के खिलाफ भी कार्रवाई होगी। लापरवाही पर दो लेखपालों को निलंबित कर दिया गया है।

Back to top button