Chandauli News : एडीओ पंचायत नहीं बता पाए उनके दफ्तर में क्यों बना वार रूम, डीएम ने रोका वेतन, लगाई क्लास

चंदौली। जिलाधिकारी निखिल टी फुंडे ने शहाबगंज ब्लाक का निरीक्षण किया। इस दौरान कंप्यूटर, लेखा एवं अन्य पटल का अवलोकन किया। वहीं बीज भंडार में बीज के रखरखाव आदि की जानकारी ली। डीएम ने एडीओ पंचायत कार्यालय में स्थापित वार रूम का अवलोकन किया। एडीओ पंचायत से वार रूम के उद्देश्य के बाबत पूछा, लेकिन एडीओ माकूल जवाब नहीं दे सके। इस पर फटकार लगाते हुए एडीओ का वेतन रोकने के निर्देश दिए।
डीएम ने निरीक्षण के दौरान कृषि रक्षा इकाई की जर्जर बिल्डिंग की जानकारी ली। उसका जीर्णोद्धार कराने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने ब्लॉक परिसर में सभागार की अच्छे प्रकार से कराए गए मरम्मत आदि कार्यों की सराहना की। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र शहाबगंज में ओपीडी, दवा स्टोर, महिला एवं पुरुष वार्ड सहित अन्य कक्षों का अवलोकन कर स्वास्थ्य विभाग की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। मरीजों से हाल-चाल पूछा। मरीजों के बेहतर इलाज करने हेतु निर्देशित किया। अस्पताल में लगी बन्द पड़ी ईसीजी आदि समस्त मशीनों को 10 दिन में क्रियाशील कराने और अस्पताल परिसर में नवनिर्मित 06 बेड का कोविड वार्ड को अविलंब हैंड ओवर करने के निर्देश दिए।