fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: आबकारी अधिकारी ने किया साफ काली महाल में खुल रही देशी शराब की दुकान मानक के अनुरूप

 

चंदौली। काली महाल सहज़ौर रोड पर खुल रही देशी शराब की दुकान के विरोध में नागरिक आंदोलित हैं। रावत बस्ती के लोगों की मांग है कि दुकान को यहां से हटाकर अन्यत्र स्थापित किया जाए। नगर पालिका परिषद की सदस्य रत्ना ने आबकारी अधिकारी को पत्र लिखकर दुकान के मानक की जानकारी मांगी थी। जिला आबकारी अधिकारी ने लिखित तौर पर स्पष्ट किया है की दुकान मानक के अनुरूप है।

जिला आबकारी अधिकारी ने अपने पत्र में साफ किया है कि नगर पालिका परिषद में घनी आबादी विद्यालय और मंदिर आदि से शराब की दुकान की दूरी न्यूनतम 75 मी होनी चाहिए। काली महाल सहजौर रोड पर खुल रही दुकान के मामले में सबसे नजदीकी स्कूल से दूरी 150 मी और काली माता मंदिर से उसकी दूरी 270 मीटर है लिहाजा दुकान की स्थिति नियमानुसार है। ऐसे में साफ है कि आबकारी देशी शराब की दुकान को कहीं और स्थापित करने के मूड में नहीं है। जबकि नागरिक दुकान हटाने की मांग पर अड़े हुए हैं। मोहल्ले के पुरुष, महिला और बच्चे सभी लामबंद होकर विरोध कर रहे हैं।

Back to top button