fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा चकिया-दीरेहू संपर्क मार्ग, ग्राम पंचायत को पीडब्ल्यूडी से एनओसी की दरकार, राहगीर बेजार

तरुण भार्गव

चंदौली। नगर पंचायत चकिया के वार्ड नंबर पांच स्थित चकिया दीरेहू संपर्क मार्ग अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है। आएदिन सड़क से गुजरने वाले राहगीर गिरकर चोटिल हो रहे हैं। इसके बावजूद सड़क मरम्मत का काम नहीं हो पा रहा। दरअसल, ग्राम पंचायत को पीडब्ल्यूडी की सड़क की मरम्मत कराने के लिए विभाग ने एनओसी की दरकार है। वहीं सड़क की मरम्मत न कराए जाने से क्षेत्रीय लोगों में आक्रोश है।

 

प्रदेश सरकार की ओर से पूरे प्रदेश में गड्ढा मुक्त सड़क के लिए अधीनस्थ अधिकारियों व कार्यकारी संस्थाओं को स्पष्ट निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद स्थानीय अधिकारियों की उदासीनता से वर्षों से उक्त सड़क गड्ढे में तब्दील हो गई है। बारिश के दिन में राहगीरों की मुसीबत और बढ़ गई है। इस संबंध में दीरेहू ग्राम सभा के प्रधानपति इम्तियाज ने बताया कि कई वर्ष पूर्व में लोक निर्माण विभाग ने रोड का निर्माण कराया था इसके बाद से ही ग्राम सभा का मुख्य मार्ग बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया है जिससे ग्राम वासियों को आने-जाने में भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। यदि लोक निर्माण विभाग एनओसी जारी कर दे तो ग्राम सभा उक्त रोड को बनाने के लिए तैयार है। अनापत्ति प्रमाण पत्र के लिए अभी कुछ दिनों पूर्व तहसील दिवस में प्रांतीय लोक निर्माण विभाग मुगलसराय के एक्सईएन को आवेदन किया गया है, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। एक्सईएन प्रांतीय खंड लोक निर्माण ने कहा कि मामला संज्ञान में है। जल्द ही जांच कर सड़क निर्माण में आ रही अड़चन को दूर किया जाएगा।

 

विधायक के आश्वासन के बाद भी नहीं हुई मरम्मत

लोगों की माने तो सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर चकिया विधायक कैलाश आचार्य से भी गुहार लगाई गई। विधायक ने आश्वासन दिया था कि जल्द ही रोड का निर्माण कराया जाएगा। इसके बावजूद आज तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। इससे आक्रोश पनपता जा रहा है।

Back to top button