 
						राजकुमार सोनकर
चंदौली। चकिया (Chakia) नगर स्थित तहसील गेट के सामने गुरुवार की रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर हजारों के माल व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। पुलिस ने मौका-मुआयना किया। दुकान में पहले भी चोरी हो चुकी है। नगर में आए दिन होने वाली चोरी की घटनाओं से लोगों में आक्रोश व्याप्त है।
रविचंद्र गौड़ की दुकान तहसील गेट के सामने है। गुरुवार की शाम दुकान बंदकर सोने चले गए। देर रात चोरों ने दुकान का ताला तोड़कर हजारों के सामान व नकदी पर हाथ साफ कर दिया। दुकानदार के अनुसार दुकान में रखा हजारों का सामान व नकदी चोरी हुआ है। इसके पहले भी दुकान में चोरी हो चुकी है। पुलिस भले ही सतर्कता का दावा करती हो, लेकिन हकीकत इससे बिल्कुल परे है। इसकी वजह से चोरों के हौसले बुलंद हैं। बताया कि दुकान में पहले हुई चोरियों की सूचना पुलिस को दी गई, लेकिन आज तक पुलिस किसी भी मामले का खुलासा नहीं कर पाई।
 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					 
					

