
चंदौली। जिले के मुगलसराय कोतवाली थाना क्षेत्र के हिनौली गांव में महिला की जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर लिया गया। बिहार निवासी पीड़िता ने कब्जा हटाने का काफी प्रयास किया, लेकिन दबंगों के सामने उसकी एक न चली। ऐसे में जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक से मिलकर गुहार लगाई है। अधिकारियों ने मामले में उचित कार्रवाई का भरोसा दिलाया है।
मूल रूप से बिहार के बक्सर जिले की रहने वाली सीता देवी ने वर्ष 2019 में हिनौली गांव में एक भूखंड खरीदा था। खरीद के कुछ ही समय बाद उनकी जमीन पर भू-माफिया ने अपना दावा करना शुरू कर दिया। आरोप है कि विरोध के बावजूद जबरदस्ती जमीन पर कब्जा कर लिया गया और काफी प्रयास के बाद पीड़िता कब्जा हटवा नहीं सकी।
सीता देवी ने बताया कि उन्होंने अपनी जमीन की सुरक्षा के लिए उस पर ताला लगा दिया था, लेकिन आरोपी ने जबरन ताला तोड़कर दोबारा कब्जा जमा लिया। महिला के बेटे संदीप कुमार का कहना है कि उनकी माता के पास जमीन की रजिस्ट्री समेत सभी वैध कागजात मौजूद हैं, बावजूद इसके भू-माफिया दबंगई कर रहे हैं। पीड़ित परिवार ने यह भी आरोप लगाया कि आरोपी ने जानबूझकर जमीन की चौहदी बदलकर अपनी जमीन से मिलाने का प्रयास किया है।
पीड़िता सीता देवी ने अपनी शिकायत लेकर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक चंदौली से मुलाकात की और न्याय की गुहार लगाई। अधिकारियों ने उन्हें आश्वासन दिया है कि मामले की जांच कर जल्द ही कार्रवाई की जाएगी और उनकी जमीन पर उन्हें दोबारा कब्जा दिलाया जाएगा।