fbpx
Uncategorizedचंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः पूर्व विधायक ने दी पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को बंधक बनाने की धमकी, एक्सईएन ने बताया क्यों नहीं हो रहा काम

चंदौली

सैयदराजा विधान सभा के अमड़ा-सकलडीहा मार्ग पर स्थित क्षतिग्रस्त पचखरी पुलिया के क्षतिग्रस्त होने के चलते भारी वाहनों का आवागमन रुक गया है। पूर्व विधायक मनोज सिंह डब्लू ने इसे संज्ञान में लिया और डायवर्जन मार्ग निर्माण की मांग को लेकर धरना दिया। इसके बाद पीडब्ल्यूडी ने वैकल्पिक मार्ग निर्माण का आश्वासन देने हुए कार्य शुरू तो कराया लेकिन पूर्ण नहीं करा सके हैं। बुधवार को पूर्व विधायक निर्माण स्थल पर पहुंचे और लोक निर्माण विभाग के अफसरों को चेतावनी दी कि यदि जल्द ही कार्य को पूरा नहीं कराया गया तो सड़क जाम करेंगे और पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों को बंधक भी बनाएंगे। आरोप लगाया कि विभागीय अधिकारियों को जनता की तकलीफ से कुछ लेना-देना नहीं है। काम नहीं होने के पीछे बहाने बनाते हैं। कभी सीएम के आने का बहाना तो कभी कुछ और दलील। कहा कि स्थानीय विधायक काम नहीं होने दे रहे। चेताया कि जल्द कार्य पूरा नहीं कराया गया तो तो एक बार फिर आंदोलन शुरू करेंगे और इस दफा किसी भी आश्वासन पर नहीं मानेंगे।

डायवर्जन मार्ग का निर्माण जल्द पूरा कराया जाएगा। मिट्टी नहीं मिल रही। कुछ किसानों से बात हो रही है। काम बनने की संभवना है। मिट्टी उपलब्ध होते ही निर्माण कार्य शुरू करा दिया जाएगा। एक्सईएन डीपी सिंह

Back to top button
error: Content is protected !!