fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः किशोरी को भगाने वाला युवक गिरफ्तार, तलाश में गुजरात तक खाक छानती रही पुलिस

चंदौली। किशोरी को जबर्दस्ती भगाने के आरोपी युवक को धीना पुलिस ने मंगलवार को इनाइतपुर गांव से गिरफ्तार करते हुए किशोरी को भी बरामद कर लिया। किशोरी की तलाश में पुलिस गुजरात तक खाक छानती रही। लेकिन सटीक सूचना के बाद उसे गांव से पकड़ लिया गया।
धीना थाना क्षेत्र निवासी किशोरी के परिजनों ने थाने में पुत्री के अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस किशोरी की तलाश में जुट गई। तफ्तीश के दौरान ही पता चला कि आरोपित किशोरी को गुजरात के अहमदाबाद लेकर गया था। पुलिस टीम वहां पहुंची तो ज्ञात हुआ कि दोनों ट्रेन के जरिए चंदौली के लिए निकल गए हैं। मंगलवार को आरोपित फैसल उर्फ फैस को गिरफ्तार कर लिया और किशोरी को उसके चंगुल से मुक्त कराया। टीम में थानाध्यक्ष अजीत कुमार सिंह, महमूद आलम हरिनाथ यादव, आरती सरोज शामिल रहे।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!