
चंदौली। सैयदराजा थाना क्षेत्र के कुंभापुर निवासी 40 वर्षीय कल्लू राम का शव बिहार के चेनारी थाना अंतर्गत गुप्ताधाम के पास एक कुएं से बरामद हुआ। कल्लू अपने तीन साथियों के साथ विगत एक सप्ताह पूर्व गुप्ता धाम दर्शन के लिए गया था। उसके तीन साथी दर्शन के तीन दिन बाद लौट आए जबकि कल्लू वापस नहीं लौटा। पूछने पर साथियों ने बताया कि दर्शन के बाद कल्लू उनसे बिछड़ गया। परेशान परिजनों ने सैयदराजा थाने में गुमशुदगी की रिपार्ट दर्ज कराई। सोमवार को चनारी बिहार के एक कुएं से कल्लू का शव बरामद हुआ। इसके बाद से ही उसके तीनों साथी फरार हैं। परिजन मंगलवार को शव के साथ गांव लौटे। पुलिस इस मामले में आगे की कार्यवाही कर रही है।
बगहीं कुंभापुर निवासी देउराम का 40 वर्षीय पुत्र कल्लू गांव के ही साथियों प्रताप, टप्पू और कन्हैया खरवार के साथ एक सप्ताह पहले दर्शन के लिए बिहार के गुप्ताधाम गया। उसके तीन साथी प्रताप, कन्हैया और टप्पू तीन दिन बाद लौट आए। पूछने पर घरवालों को बताया कि दर्शन के बाद कल्लू उनसे बिछड़ गया। काफी खोजबीन की लेकिन उसका पता नहीं चल सका तो तीनों वापस आ गए। परिजनों ने एक दिन कल्लू से लौटने का इंतजार किया और अगले दिन सैयदराजा थाने में गुमशुदगी की रिपार्ट दर्ज कराई। सोमवार को चनारी पुलिस ने एक कुएं से कल्लू का शव बरामद किया। यह जानकारी होते ही प्रताप, टप्पू और कन्हैया घर छोड़कर फरार हो गए। परिजन तीनों पर कल्लू की हत्या का आरोप मढ़ रहे हैं। परिजनों के अनुसार बिहार की चनारी पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करवाया, जिसमें हत्या की पुष्टि हुई है।