
मुरली श्याम
चंदौली। चकिया विकासखंड के क्षेत्र पंचायत सिकंदरपुर और क्षेत्र पंचायत उत्तरौत में बीडीसी के इस्तीफे के बाद रिक्त चल रहे पदों पर होने वाले उपचुनाव के लिए मंगलवार को नामांकन पत्रों की बिक्री हुई। दो दिन तक चली बिक्री में 13 दावेदारों ने 25 नामांकन पत्रों का क्रय किया। बुधवार सुबह 10 बजे से विकासखंड सभागार में नामांकन शुरू होगा। पांच बजे तक प्रक्रिया पूरी कराई जाएगी।
इन लोगों ने खरीदा पर्चा खरीदा है
बीडीसी के लिए संयोगिता मौर्य, संध्या, नाज़नीन बानो, मोहम्मद अशरफ, मोहम्मद यूसुफ, संजय कुमार, कुसुमलता, नंदकिशोर, आभा सिंह, काजल मौर्य, माधुरी और रमेश ने नामांकन फार्म खरीदा।
नामांकन की प्रक्रिया 20 जुलाई तक चलेगी
उपचुनाव के लिए प्रत्याशियों के नामांकन की प्रक्रिया 20 जुलाई तक चलेगी। 21 को नामांकन पत्रों की जांच होगी। 22 जुलाई को उम्मीदवारी वापसी होगी। इसी दिन प्रतीक चिह्न का आवंटन भी कर दिया जाएगा। चार अगस्त को मतदान व पांच को ब्लाक मुख्यालयों पर मतगणना होगी।
इन ग्राम पंचायतों में पद रिक्त
सकलडीहा विकास खंड के चांदपुर और धानापुर के मेढ़ान गांव में ग्राम प्रधान की मृत्यु के चलते पद रिक्त हो गया था। जबकि चकिया ब्लाक के उतरौत, सिकंदरपुर, धानापुर के आवाजापुर, नियामताबाद में बौरी व सकलडीहा में डिग्घी गांव में बीडीसी के लिए उपचुनाव होगा।