fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली: ब्रह्मर्षि समाज ने धूमधाम से मनाई भगवान परशुराम जयंती, श्रद्धा में झुके सिर

चंदौली। ब्रह्मर्षि समाज के लोगों ने मंगलवार को पीडीडीयू नगर के कैलाशपुरी स्थित गोविंद राय के आवास पर अक्षय तृतीया तिथि को प्रदोष काल में भगवान परशुराम जयंती धूमधाम से मनाई। शिवगंज राय ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा की भगवान परशुराम को भगवान विष्णु के छठंे अवतार के रूप में माना जाता है। परशुराम जी का जन्म धरती पर अराजक राजाओं द्वारा किए जा रहे अधर्म केे समूल नाश के लिए हुआ था। कहा जाता है कि भगवान परशुराम चिरंजीवी हैं जो आज भी जीवित हैं। भगवान परशुराम ने कठोर तपस्या करके महादेव को प्रसन्न किया इसके उपरांत उन्हें दिव्य शस्त्र परसु प्राप्त हुआ। भगवान परशुराम की पूजा करने से विष्णु भगवान की कृपा प्रत्येक जातक के ऊपर बनी रहती है। उक्त अवसर पर राकेश कांत राय, जय नाथ राय, अजय राय, उमाशंकर राय उर्फ डब्लू राय, अशोक सिंह, रामजी राय, विनोद राय, डॉक्टर रजनी कांत राय, डॉक्टर संजय सिंह, रविंदर राय, आर पी सिंह, रंजीत कुमार, रितेश कुमार, रामपुकार सिंह आदि लोग उपस्थित रहे। संचालन विजय बहादुर कुंवर और धन्यवाद संजय राय ने किया।

Back to top button
error: Content is protected !!