क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः शादी में शामिल होने जा रहे थे मौसा-भतीजा रास्ते में मिली मौत, तेज रफ्तार के चलते हुआ हादसा

चंदौली। मुगलसराय कोतवाली के जलीलपुर चौकी अंतर्गत पड़ाव स्थित तड़वाबीर बाबा मंदिर के समीप तेज रफ्तार बाइक सवार मौसा-भतीजा डिवाइडर से टकराकर ट्रक के नीचे आ गए। दुर्घटना में दोनों की मौत हो गई। हालांकि पुलिस दोनों को रामनगर स्थित सरकारी चिकित्सालय ले गई, जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। दोनों शादी में शामिल होने मुगलसराय जा रहे थे।
प्रयागराज जनपद के फूलपुर कनेटी गांव निवासी 40 वर्षीय सूर्यबली और वाराणसी के पंचकोशी निवासी 25 वर्षीय सुनील उर्फ बु़द्धू चौहान रिश्ते में मौसा भतीजा थे। दोनों रिश्तेदार की शादी में शामिल होने बाइक से मुगलसराय की ओर जा रहे थे। तड़वाबीर बाबा मंदिर के पास ट्रक से बचने के प्रयास में पहले डिवाइडर से टकराए फिर ट्रक के नीचे आ गए। दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। हालांकि पुलिस दोनों को रामनगर स्थित सरकारी चिकित्सालय में ले गई जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। जलीलपुर चौकी प्रभारी केके गुप्ता ने बताया कि बाइक सवार काफी तेज रफ्तार से बाइक चला रहे थे। परिजनों को सूचना दे दी गई है। शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा। जिस ट्रक से दुर्घटना हुई उसे कब्जे में लेने के साथ ही चालक को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है।

Back to top button
error: Content is protected !!