fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

सकलडीहा क्षेत्र के गांव में चल रही अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, आनन-फानन में लेखपाल व सचिव निलंबित

चंदौली। पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने गुरुवार की शाम सकलडीहा कोतवाली के विशुनपुरा गांव में अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया। गांव निवासी पवन सिंह के पोल्ट्री फार्म में अवैध फैक्ट्री संचालित हो रही थी। यहां से 200 लीटर स्प्रीट, अवैध शराब व अन्य सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने चार आरोपितों को पकड़ा। उनसे पूछताछ के साथ ही विधिक कार्रवाई में जुटी रही। अवैध शराब फैक्ट्री की सूचना देने में नाकाम गांव के लेखपाल व सचिव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया।

पुलिस को सूचना मिली कि बिशुनपुरा गांव में अवैध शराब फैक्ट्री संचालित हो रही है। यहां देशी शराब बनाने के काम धड़ल्ले से किया जाता है। इस पर पुलिस व आबकारी विभाग की टीम गुरुवार की शाम सटीक लोकेशन के आधार पर बिशुनपुरा गांव में पवन सिंह की पोल्ट्री फार्म में छापेमारी की। इस दौरान मौके से 200 लीटर स्प्रीट, 31 पेटी शराब, पाउचिंग मशीन, शराब की तीव्रता मापने के लिए अल्कोहलो मीटर, खाली ढक्कन, शीशियां, रैपर व क्यूआर कोड बरामद किया गया। मौके से तीन चार पहिया व तीन दो पहिया वाहन भी बरामद किए गए। चार आरोपितों को पुलिस ने पकड़ा। प्रशासन ने अवैध शराब फैक्ट्री के बारे में सूचना देने में नाकाम रहे गांव के लेखपाल व सचिव को निलंबित कर दिया। दरअसल, प्रदेश में जहरीरी शराब से मौतों के बाद प्रशासन अलर्ट हो गया है। गांवों में लेखपालों व सचिवों को भी इस तरह के अवैध कारोबार की सूचना देने की जिम्मेदारी सौंपी गई है, लेकिन दोनों कर्मी इसमें फेल रहे। इस पर उनके खिलाफ कार्रवाई की गई है। जिला आबकारी अधिकारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि सूचना के आधार पर विशुनपुरा गांव में छापेमारी की गई। इस दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब व स्प्रीट समेत अन्य उपकरण बरामद किए गए। आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

फेल रहा पुलिस का खुफिया तंत्र
काफी दिनों से विशनपुरा गांव में अवैध शराब बनाने का धंधा चल रहा था। हालांकि पुलिस व प्रशासन को पहले इसकी भनक तक नहीं लग सकी। मौके से शराब बनाने के सारे उपकरण बरामद किए गए। इससे साफ जाहिर है कि यह धंधा काफी पुराना है। तस्कर अवैध शराब बनाकर जनपद व आसपास के इलाके में इसकी सप्लाई करते रहे होंगे।

Back to top button
error: Content is protected !!