fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

चंदौलीः कोरोना के सबसे घातक वैरिएंट ओमिक्रोन को लेकर चंदौली में भी अलर्ट, डीएम ने जारी किए निर्देश

चंदौली। कोरोना के अब तक के सबसे घातक माने जाने वाले ओमिक्रोन वैरिएंट को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट हो गया है। जिलाधिकारी संजीव सिंह ने गाइडलाइन जारी करते हुए रेलवे स्टेशन, बस अड्डों पर यात्रियों की कोरोना जांच का निर्देश दिया है। साथ ही गैर प्रांत व महानगरों से आने वाले प्रवासियों पर भी नजर रखी जाएगी। जहां प्रवासियों के जरिए संक्रमण फैलेगा, उस क्षेत्र के पुलिस, प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की जवाबदेही होगी। रेलवे स्टेशन और बस अड्डों पर बाहर से आने वाले मुसाफिरों की स्क्रीनिंग की जिम्मेदारी अपर जिलाधिकारी व अपर पुलिस अधीक्षक को सौंपी गई है। दोनों अधिकारियो की देखरेख में यहां मेडिकल टीम 24 घंटे मुस्तैद रहेगी। इसके अलावा जिला स्तरीय अधिकारियों की ओर से समय-समय पर रेलवे स्टेशन, बस अड्डा व सार्वजनिक स्थानों का निरीक्षण किया जाएगा। इस दौरान व्यवस्थाएं देखेंगे। साथ ही इसे दुरूस्त कराने का प्रयास भी करेंगे। यदि किसी भी यात्री की कोरोना की रिपोर्ट पाजिटिव पाई गई तो तत्काल उसे चिकित्सकीय सुविधा मुहैया कराई जाएगी। वहीं कंट्रोल रूम को सूचित करने के साथ ही ई-मेल के जरिए भी सूचना देने का निर्देश है। सभी सार्वजनिक स्थानों पर कोविड प्रोटोकाल का पालन कराना पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों की जिम्मेदारी होगी। लोगों के लिए मास्क पहनना, सैनिटाइजर के इस्तेमाल के साथ ही शारीरिक दूरी के मानक का पालन करना होगा। प्रवासियों पर पैनी नजर रखी जाएगी। गैर प्रांत व महानगरों से आने वाले लोगों के जरिए जिस इलाके में संक्रमण फैलेगा, उस इलाके के पुलिस, प्रशासनिक व स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों की जवाबदेही होगी। डीएम ने कहा कि कोरोना संक्रमण के खतरे को देखते हुए सतर्कता बढ़ा दी गई है। कोविड प्रोटोकाल का उल्लंघन करने वाले लोगों व जिम्मेदारियों के निर्वहन में लापरवाह अफसरों पर कार्रवाई होगी।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!