fbpx
चंदौलीराजनीतिराज्य/जिला

चंदौलीः इस वजह से बाबा कीनाराम स्थल रामगढ़ आ रहे सीएम, कमिश्नर व आईजी ने किया निरीक्षण

चंदौली। सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ पांच दिसंबर को रामगढ़ स्थित बाबा कीनाराम मठ आएंगे। इस दौरान सुंदरीकरण कार्य के शिलान्यास के साथ अतिपिछड़े जिले को करोड़ों की सौगात दे सकते हैं। मंडलायुक्त दीपक अग्रवाल और आइजी एसके भगत ने गुरुवार को कार्यक्रम स्थल का जायजा लिया। अधिकारियों को दो दिन में तैयारियों को पूर्ण करने का निर्देश दिया।


दरअसल सीएम ने 2019 में बाबा कीनाराम जन्मोत्सव कार्यक्रम के दौरान मठ के सुंदरीकरण की घोषणा की थी। कोरोना की वजह से प्रक्रिया अधर में लटकी रही। दो साल बाद सीएम की घोषणा साकार रूप लेगी। सीएम ने निर्माण कार्य के शिलान्यास के लिए जिले में आने को अपनी सहमति दे दी है। पांच दिसंबर को जिले में सीएम का आगमन प्रस्तावित है। कमिश्नर व आइजी ने हेलीपैड, बाबा कीनाराम इंटर कालेज के मैदान में होने वाली जनसभा स्थल के साथ सुरक्षा व्यवस्था, बैरिकेडिंग, आसपास की सड़कों आदि का अवलोकन किया। वहीं मठ के कार्यक्रम संयोजक अजीत सिंह से बातकर जानकारी ली। दोनों अधिकारियों ने लोक निर्माण समेत अन्य विभागों के अफसरों को दो दिनों के अंदर सारी तैयारी पूर्ण कराने का आदेश दिया। कहा कि हेलीपैड से लेकर सभा स्थल तक बैरिकेडिंग कराई जाए। पुलिस व पीएसी के जवानों को तैनात किया जाएगा। सभा में आने वाले लोगों की बाकायदा जांच की जाए। बिना जांच के कोई भी व्यक्ति अंदर प्रवेश न करने पाए। यदि सुरक्षा में चूक मिली तो संबंधित की खैर नहीं। एसपी अंकुर अग्रवाल, एसडीएम अजय मिश्रा, एएसपी चिरंजीवी मुखर्जी, सीओ अनिरूद्ध सिंह आदि अधिकारी मौजूद रहे।

Back to top button