fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली एआरटीओ कार्यालय से फिर बाहर निकला भ्रष्टाचार का जिन्न, वसूली लिस्ट वायरल, पूर्व आईजी ने की जांच की मांग

चंदौली। चंदौली उप संभागीय परिवहन विभाग के पूर्व एआरटीओ आरएस यादव का नाम कौन भूल सकता है। भ्रष्टाचार के आरोपों में आरएस यादव की गिरफ्तारी के बाद पूरे प्रदेश में भूचाल आ गया था। कुछ सालों की खामोशी के बाद एआरटीओ कार्यालय से एक बार फिर भ्रष्टाचार का जिन्न बाहर आया है। प्रतिमाह लाखों रुपये की अवैध वसूली लिस्ट वायरल होने के बाद महकमा फिर चर्चा में है। पूर्व आईजी और अधिकार सेना के संयोजक अमिताभ ठाकुर ने सीएम आफिस, चीफ सेक्रेटरी और चंदौली डीएम को ट्वीट कर जांच के बाद उचित कार्रवाई की मांग की है।

इस बात में कोई शक नहीं कि चंदौली एआरटीओ कार्यालय से दलालों का काकस टूट नहीं पाया है। ऐसे में सोशल मीडिया पर वायरल हुई वसूली लिस्ट ने महकमे में भूचाल ला दिया है।

एआरटीओ कार्यालय की कथित वसूली लिस्ट

पूर्व आईजी ने की जांच की मांग
अधिकार सेना के संयोजक और पूर्व आईजी अमिताभ ठाकुर ने आरटीओ ऑफिस चंदौली की वसूली लिस्ट के संबंध में जांच और कार्रवाई की मांग की है। अमिताभ ने बताया कि उन्हें कतिपय विश्वस्त सूत्रों से यह सूची प्राप्त हुई है। यह सूची गाजियाबाद से एक एआरटीओ के नए-नए चंदौली आने के बाद बनाई गई। इस लिस्ट में अंकित अशोक यादव आरटीओ ऑफिस में आरआई बताए गए जबकि अश्विनी पाण्डेय लिपिक हैं और शेष लोग ऑफिस के बाबू बताए गए हैं। जानकारी अनुसार यह लिस्ट आरटीओ ऑफिस से संबंधित एक जानकर व्यक्ति द्वारा बनाई गई है। यह भी बताया गया कि इस ऑफिस में कर्मी तमाम प्राइवेट आदमी रखे हुए हैं, जो उनके लिए वसूली कर रहे हैं।

 

एआरटीओ कार्यालय में हर काम का रेट तय
वसूली लिस्ट में हर काम का रेट लिखा हुआ है। प्रति ड्राइविंग लाइसेंस 1000, प्रति रिन्यूअल 300-500। एक दिन में 35 से 40 नए ड्राइविंग लाइसेंस तथा 20 से 30 रिन्यूअल होना बताया गया है। फिटनेस के लिए प्रति छोटी गाड़ी 700, बड़ी गाडी 1000 तथा फर्जी बीमा होने पर छोटी गाड़ी 1000 तथा बड़ी गाडी 1500। 207 में एनओसी दर्ज कराने पर छोटी गाड़ी के लिए 1500, बड़ी गाडी के लिए 3000 तथा कामर्शियल में छोटी गाडी के लिए 500 से 5000 तथा बड़ी गाडी के लिए 15000 का रेट लिखा है। ट्रान्सफर का रेट अलग लिखा है. बाइक के लिए 400, कार के लिए 800, कार डबल पता के लिए 1200, ट्रक के लिए 1500, बिहार के पता वाले ट्रक के लिए 6000, पिकअप के लिए 1000 तथा बिहार के पता वाले पिकअप के लिए 3000 का रेट लिखा है।

Back to top button
error: Content is protected !!