fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः टैंकर की चपेट आकर गंभीर रूप से घायल हुआ युवक, अस्पताल में भर्ती

चंदौली। सदर कोतवाली क्षेत्र के छितो पेट्रोल पंप के पास तेज रफ्तार टैंकर ने बाइक सवार युवक को धक्का मार दिया। युवक बाइक से छिटककर दूर जा गिरा और  गाड़ी टैंकर के पहिए के नीचे आकर क्षतिग्रस्त हो गई। वहां काफी संख्या में रागहीर जमा हो गए। पत्रकार अवनीश तिवारी ने एंबुलेंस को फोन कर घायल युवक को जिला अस्पताल में भर्ती करवाया। जसुरी गांव निवासी 36 वर्षीय जोगेंदर छितो के पास हाईवे क्रास कर रहा था। वाराणसी की तरफ से आ रहे टैंकर की चपेट में आ गया। बाइक ट्रेलर के अगले पहिए में फंस गई। जबकि गंभीर रूप से घायल युवक छिटक कर दूूर जा गिरा। राहगीरों की तत्परता से युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।

Back to top button