fbpx
क्राइमजौनपुरराज्य/जिला

पुलिस हिरासत में युवक की मौत, चक्काजाम, पुलिस पर पथराव, थाना प्रभारी निलंबित

जौनपुर। लूट के मामले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिए गए 25 वर्षीय युवक की जौनपुर जिले के बक्शा थाने में गुरुवार की रात संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। पुलिस रात में ही शव को अस्पताल में छोड़कर चली गई। शुक्रवार को जानकारी होते ही परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे। पुलिस पर बेरहमी से पिटाई का आरोप लगाते हुए जौनपुर-प्रयागराज मार्ग को जाम कर दिया। वहीं फतेहगंज के पास पकड़ी ब्लाक चाौराहे पर भी जाम कर रहे लोगों को समझाने गई पुलिस पर पथराव किया गया। इसमें इंस्पेक्टर सहित चार पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। तनाव को देखते हुए पीएसी और कई थानों की पुलिस को तैनात किया गया है। डीएम मनीष कुमार वर्मा और एसपी राजकरन नय्यर को खुद मोर्चा संभालना पड़ा। लापरवाही पर एसपी ने थाना प्रभारी सहित तीन पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया है।


चकमिर्जापुर गांव निवासी तिलकधारी यादव के पुत्र किशन उर्फ पुजारी को लूट के मामले में पूछताछ के लिए क्राइम ब्रांच की टीम ने गुरुवार को उठा लिया। उसे बक्शा थाने में रखा गया। आरोप है कि पुलिस ने युवक की बेरहमी से पिटाई कर दी। मध्य रात्रि तबीयत बिगड़ने पर पुलिस उसे नौपेड़वा सीएचसी ले गई। हालत गंभीर होने पर डाक्टरों ने जिला अस्पताल रेफर कर दिया। वहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। शव को अस्पताल में मोर्चरी में रखवाकर पुलिस वाले वहां से खिसक गए। जानकारी होते ही परिजन और भारी संख्या में ग्रामीण अस्पताल पहुंच गए और पुलिस पर हत्या का आरोप लगाते हुए बवाल शुरू कर दिया। जगह-जगह चक्काजाम के साथ पुलिस पर पथराव भी किया गया। एसपी ने बताया कि इस मामले में थाना प्रभारी बक्शा और तीन अन्य पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। घटना की मजिस्ट्रियल जांच भी कराई जाएगी।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!