fbpx
क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः आग में स्वाहा हो गई 25 बीघा गेहूं की फसल, किसानों ने किया चक्काजाम

चंदौली। आग किसानों पर कहर बनकर टूट रही है और खून-पसीने की गाढ़ी कमाई लील जा रही है। धान के कटोरे में अगलगी की घटनाएं बदस्तूर जारी हैं। अब तक सैकड़ों बीघा गेहूं की फसल आग की भेंट चढ़ चुकी है। अधिकांश मामलों में अगलगी का कारण विद्युत शार्ट सर्किट बताया जाता है। बहरहाल गुरुवार को अलीनगर थाना क्षेत्र के संघती गांव में विद्युत शार्ट सर्किट के चलते लगी आग से आधा दर्जन किसानों की 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। गांव के लोगों ने अथक प्रयास के बाद आग पर काबू पाया। फायर ब्रिगेड टीम के लेट पहुंचने पर किसानों का गुस्सा भड़क गया। नाराज ग्रामीणों ने कुछ देर के लिए अलीनगर सकलडीहा मार्ग जाम कर दिया। पुलिस के काफी समझाने पर लोग माने।


संघती गांव के समीप लगे ट्रांसफार्मर के पास गुरुवार को दो पक्षी आपस में लड़ते हुए विद्युत तार से टकरा गए। शॉर्ट सर्किट की चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई जो देखते ही देखते तेजी से फैलने लगी। फसल को जलता देख संघती, कुछमन, केशवपुर सहित कई गांव के लोग लाठी-डंडे से लैस होकर आग बुझाने में जुट गए। लगभग एक घंटे के प्रयास के बाद किसी प्रकार आग पर काबू पाया जा सका। लेकिन तब तक संघति व कुछमन के किसानों की 25 बीघा गेहूं की फसल जलकर राख हो गई। वही फायर ब्रिगेड के सूचना के बावजूद काफी देर से पहुंचने से आक्रोशित किसानों ने अलीनगर सकलडीहा मार्ग कुछ देर के लिए जाम कर दिया। लेकिन चाौकी प्रभारी राजेश त्रिपाठी के समझाने के बाद जाम समाप्त किया। थानाध्यक्ष संतोष कुमार सिंह ने इसकी जानकारी एसडीएम मुगलसराय प्रदीप कुमार को दी। एसडीएम के निर्देश पर लेखपाल वीरेंद्र कुमार भुक्तभोगी किसानों के बात कर रिपोर्ट तैयार करने में जुट गए।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!