fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : आरा-भभुआ रोड के मध्य चलेगी स्पेशल ट्रेन, यात्रियों को होगी सहूलियत

 

चंदौली। यात्रियों की सुविधा के मद्देनजर पीरो-बिक्रमंगज-सासाराम-भभुआ रोड के रास्ते आरा और पं.दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन के बीच चलने वाली गाड़ी सं. 54271/54272 आरा-पं. दीनदयाल उपाध्याय जं.-आरा पैसेंजर स्पेशल ट्रेन को आरा और पं.दीनदयाल उपाध्याय जं. के स्थान पर आरा और भभुआ रोड के बीच गाड़ी सं. 03618/03617 आरा-भभुआ रोड-आरा पैसेंजर स्पेशल के रूप में चार अप्रैल से चलेगी। इससे यात्रियों को सहूलियत होगी।

 

 

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार के अनुसार गाड़ी सं. 03618 भभुआ रोड-आरा पैसेंजर स्पेशल चार अप्रैल को भभुआ रोड से 19.05 बजे खुलकर 20.45 बजे सासाराम रुकते हुए देर रात्रि         01.15 बजे आरा पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 03617 आरा-भभुआ रोड पैसेंजर स्पेशल पांच अप्रैल को आरा से 13.00 बजे खुलकर 16.20 बजे सासाराम रुकते हुए 18.00 बजे भभुआ रोड स्टेशन पहुंचेगी। अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल भभुआ रोड और आरा के बीच लगभग सभी छोट-बड़े स्टेशनों पर रुकेगी। इसी तरह आरा और सासाराम के बीच परिचालित की जाने वाली गाड़ी सं. 54273/54274 आरा-सासाराम-आरा पैसेंजर को स्पेशल ट्रेन 03619/03620 आरा-सासाराम-आरा पैसेंजर स्पेशल के रूप में पांच अप्रैल से अगले आदेश तक पुनर्बहाल किया जा रहा है। गाड़ी सं. 03619 आरा-सासाराम पैसेंजर स्पेशल दिनांक पांच को आरा से 02.30 बजे खुलकर 03.22 बजे पीरो, 03.50 बजे बिक्रमगंज रुकते हुए 05.55 बजे सासाराम पहुंचेगी। वापसी में गाड़ी सं. 03620 सासाराम-आरा पैसेंजर स्पेशल पांच अप्रैल से सासाराम से 07.25 बजे खुलकर 08.18 बजे बिक्रमगंज, 08.44 बजे पीरो रुकते हुए 11.20 बजे आरा पहुंचेगी।  अप एवं डाउन दिशा में यह स्पेशल आरा और सासाराम के बीच लगभग सभी छोट-बड़े स्टेशनों पर रुकेगी।

Related Articles

Back to top button
error: Content is protected !!