fbpx
ख़बरेंचंदौली

सावधान ! मेडिकल स्टोरों पर बिक रही नकली आयुर्वेदिक दवाइयां, सेहत के लिए हानिकारक, औषधि प्रशासन ने दुकानदारों को दी हिदायत

चंदौली। सावधान! मेडिकल स्टोर पर असली के साथ कुछ ऐसी नकली आयुर्वेदिक दवाइयां बिक रही हैं, जिनका सेवन स्वास्थ्य के लिए हारिकारक है। चार कंपनियों की ओर से नकली दवाइयां तैयार कर इनकी बिक्री की जा रही है। ऐसा कर लोगों की सेहत के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। इस पर औषधि विभाग अलर्ट हो गया है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक-यूनानी अधिकारी ने दुकानदारों को इन दवाइयों की बिक्री करने की हिदायत दी है। यदि छापेमारी के दौरान किसी भी दुकान पर ये दवाइयां मिलीं तो दुकानदार के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

 

नोडल मेडिकल अधिकारी चंदौली डा. श्याम सुन्दर नीरज ने बताया कि लाइसेन्स अधिकारी, निदेशक, आयुर्वेदिक सेवाएं उत्तर प्रदेश के परिपत्र सं-589/डी0जी0376/22 के जरिये अवगत कराया गया है कि विभिन्न कंपनियों की ओर से तैयार औषधियं को राजकीय विश्लेषक उत्तर प्रदेश लखनऊ ने परीक्षणोपरान्त अधोमानक पाया गया है। इन औषधियों में स्टेरायड व अन्य नकली दवाओं की मात्रा पायी गयी है। इनकी बिक्री तत्काल प्रभाव से प्रतिबन्धित है एवं इनका सेवन स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है। क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी वाराणसी ने जनपदवासियों से अपील किया कि इन औषधियों का सेवन कदापि न करें एवं आयुर्वेदिक औषधि विक्रेताओं से अपील है कि निम्न औषधियों का विक्रय कदापि न करें। विक्रय करते हुए पाये जाने पर नियमानुसार विधिक कार्रवाई की जाएगी।

 

ये हैं नकली दवाइयां

न्यू रिविल, मेसर्स एचसीआर फार्मूलेशनस प्राइवेट लिमिटेड पता- अहमदाबाद, बायना प्लस कैप्सूल, मेसर्स अक्षय आयुर्वेद भवन फर्रुखाबाद, लिव-52 मेसर्स हिमालया वेलनेस कम्पनी बंगलुरू, कर्नाटक, विश्वास गुड हेल्थ कैप्सूल आयुर्वेदा, मेसर्स डा. विश्वास आयुर्वेदा इण्टरनेशनल, प्लाट नं0 278 सेक्टर-02, एचएसआईआईडीसी इण्डस्ट्रीयल एरिया जनपद अम्बाला हरियाणा की दवाइयां नकली मिली हैं।

 

Back to top button