fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : वन विभाग की बड़ी कार्रवाई, अवैध पटिया लदा ट्रक किया सीज, खनन माफियाओं में खलबली

चंदौली। चंद्रप्रभा रेंज अंतर्गत आरक्षित वन क्षेत्र शिकारगंज स्थित ललमनिया पहाड़ी से अवैध पत्थर पटिया लादकर जा रहे ट्रक को वन विभाग के उड़न दस्ते ने पकड़ लिया। ट्रक चालक फरार हो गया। ट्रक को सीज करने के साथ ही आवश्यक विधिक कार्रवाई में टीम जुटी रही।

 

डीएफओ की ओर से गठित उड़ाका दल की टीम ने चंद्रप्रभा रेंज के अंतर्गत शिकारगंज वन आरक्षित क्षेत्र के ललमनिया पहाड़ी पर दबिश देकर अवैध रूप से पत्थर पटिया लादकर जा रहे ट्रक को पकड़ा। उसके बाद ट्रक को वन अधिनियम के अंतर्गत सीज कर आवश्यक विधिक कार्रवाई में जुट गई। शासन की ओर से अवैध खनन पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाए जाने के बावजूद खनन माफियाओं की ओर से प्राकृतिक वन संपदाओं को नष्ट कर अवैध रूप से पत्थर पटिया आदि का खनन कर बेचा जा रहा है। इसके विरूद्ध वन विभाग की कार्रवाई जारी है। इससे खनन माफियाओं में हड़कंप मचा है। टीम में जोनल उड़न दस्ता प्रभारी संतोष राय, वन दरोगा अखिलेश कुमार चौबे, मुस्ताक, वनरक्षक संजीव कुमार भारती शामिल रहे।

Back to top button