fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में कोरोना ने ली आठ की जान, नाकाफी साबित हो रहे प्रशासनिक इंतजाम

चंदौली। कोरोना की दूसरी लहर में प्रशासनिक इंतजाम नाकाफी साबित हो रहे हैं। कोई अस्पताल में आक्सीजन और बेड न मिलने से दम तोड़ रहा तो किसी को पता ही नहीं कि बीमार होने पर कहां जाएं और क्या करें। बहरहाल शुक्रवार को चंदौली में आठ लोगों की कोरोना से मौत हो गई। वहीं 404 लोगों की रिपोर्ट पाजिटिव आई। 298 लोग स्वस्थ हुए। 6703 का सैंपल लिया गया।
संक्रमितों में आठ बालक, छह बालिकाएं, 93 महिलाएं व 297 पुरूष शामिल हैं। सभी स्थानीय निवासी हैं। जनपद में बरहनी ब्लाक से 43, चहनियां 25, चकिया ब्लाक केे ग्रामीण क्षेत्र से 76 व नगरीय क्षेत्र से आठ, सदर ब्लाक केे ग्रामीण क्षेत्र से 35 व नगरीय क्षेत्र से 41, धानापुर चार, नौगढ़ नौ, नियामताबाद 10, पीडीडीयू नगर 110, सकलडीहा 13 और 30 शहाबगंज ब्लाक के रहने वाले हैं। जिले में कोरोना के अब तक कुल 12521 मरीज मिल चुके हैं। इनमें सक्रिय केस की संख्या 3632 है। 8744 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। कोरोना से अब तक 145 लोगों की मौत हो चुकी है।

Leave a Reply

Back to top button