fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

चंदौलीः मलिन बस्ती में शिक्षा की अलख जगा रहा स्वामी कबीर मेमोरियल ट्रस्ट

चंदौली। जनपद के अति पिछड़े क्षेत्र की मलिन बस्तियों में आज भी अशिक्षा का अंधेरा छट नहीं सका है। महिलाओं व बुजुर्गों का एक बड़ा तबका निरक्षर है। जिसेे देखते हुए स्वामी कबीर मेमोरियल ट्रस्ट ऐसी जगहों को चिन्हित करके साक्षर बनाने का कार्य कर रही हैं। शनिवार को रेमा गांव में संस्था की दूसरी शाखा का उद्घाटन किया गया, जिसके मुख्य अतिथि रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के अध्यक्ष दयाशंकर मिश्रा रहे।
दयाशंकर मिश्रा ने बच्चों का उत्साह वर्धन करते हुए कहां कि संस्था द्वारा जो कार्य किया जा रहा है, वह समाज के लिए एक दर्पण की तरह है। सभी कार्यों में किसी को शिक्षित करना सबसे उत्तम कार्य हैं। कहा गया है कि विद्या धनम् सर्वधर्म प्रधानम्। आगे उन्होंने संस्था की प्रशंसा करते हुए कहा कि ऐसे पुनीत कार्यों में जहां भी हमारी सहयोग की आवश्यकता पड़ेगी हम सदैव संस्था के साथ खड़े मिलेंगे। वहीं संस्था के अध्यक्ष दिलीप कुमार मौर्य ने अतिथियों का आभार प्रकट करते हुए कहा कि गरीबी से जूझ रहे परिवार के बच्चे कॉपी-किताब देखने के लिए तरस जाते हैं। इन बच्चों की पढ़ाई में स्वामी कबीर मेमोरियल ट्रस्ट मददगार बन रहा है। इस मौके पर रामनगर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के कोषाध्यक्ष सुरेश पटेल, गोविंद गुप्ता, आमोद श्रीवास्तव, कुंदन सिंह, संजीत मौर्य आदि उपस्थित रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!