fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

जीर्णोद्धार के बाद भक्तों के लिए खुला प्राचीन मंदिर, भाजपा विधायक ने किया यह दावा

रिपोर्टः सरताज खान

चंदौली। धानापुर क्षेत्र के बुधपुर गांव स्थित श्री हनुमान मंदिर जीर्णोद्धार के बाद मंगलवार से दर्शन-पूजन के लिए खोल दिया गया। सैयदराजा विधायक सुशील सिंह ने मंदिर में मत्था टेककर आशीर्वाद लिया और कहा कि सत्य के मार्ग पर चलने के लिए धार्मिक आस्था महत्वपूर्ण कड़ी है। आस्थावान व्यक्ति धर्म और नैतिकता का पालन करता है, जिससे सदाचार और मान्य परंपराओं पर चलने की आस्था और दृढ़ होती है। बजरंगबली हनुमान स्वयं सकल गुण निधान हैं और सबको नियमों से आबद्ध रहने की प्रेरणा देते हैं।

विधायक ने कहा कि बजरंगबली के मंदिर पर यह स्पष्ट करना चाहता हूं कि हमारी यह सरकार शीघ्र ही नगवा चोचकपुर घाट के अस्थाई पुल के शिलान्यास और धानापुर में तहसील निर्माण की विधिवत घोषणा करने वाली है। धानापुर विकास मंच विकास के जिन मुद्दों को उठाता है हम लोग हम लोग विकास के क्रम में उन योजनाओं पर रचनात्मक दृष्टि रखते हैं। हम धानापुर को अधिकतम बिजली देना चाहते हैं और अपने क्षेत्र के साथ ही पूरे पूरे गांव को भी बिजली की सुचारू व्यवस्था से जोड़ रखा है। बुधपुर गांव में मंदिर के पास सामुदायिक भवन का निर्माण, चबूतरे पर रंगीन ईंट बिछाने और सड़क ठीक करवाने का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर पूर्व जिलापंचायत सदस्य सुशील सिंह जनौली, अरविन्द सिंह, शिवमूरत उपाध्याय, रमेश सिंह, ग्राम प्रधान प्रतिनिधि नगीना यादव, रंगनाथ सिंह, अनुराग उपाध्याय, रजनीश उपाध्याय, अनन्त सिंह, मोढ़ा मास्टर, यादवेन्द्र उपाध्याय, राघवेन्द्र उपाध्याय, सेचूराम, चन्ददेव यादव आदि लोग उपस्थित रहे। अध्यक्षता देवमूरत उपाध्याय और संचालन धानापुर विकास मंच के संयोजक गोविंद उपाध्याय ने किया।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!