
Chandauli News: दवा कारोबारी रोहिताश पाल उर्फ रोमी हत्याकांड समय के साथ राजनीतिक रंग भी ले चुका है। पुलिस ने साजिश का राजफाश करते हुए तीन आरोपियों भानू जायसवाल, ओम प्रकाश जायसवाल और मनोज जायसवाल को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। जायसवाल समाज के लोगों को यह कार्रवाई नागवार गुजर रही है। गुरुवार को समाज के लोगों ने विधायक रमेश जायसवाल के आवास के बाहर धरना देते हुए पुलिसिया कार्रवाई का विरोध किया। अब दवा कारोबारी के पुत्र ने अपने पिता की फेसबुक आईडी से मार्मिक पोस्ट करते हुए मामले को जातिवाद का रंग नहीं देने की अपील की है।

दिवंगत दवा कारोबारी के पुत्र ने की अपील
दिवंगत दवा कारोबारी रोहिताश पाल उर्फ रोमी के पुत्र ने अपने पिता के फेसबुक वाल पर लिखा है कि पुलिस अपना काम कर रही है, कृपया इस मामले में जातिवाद का मुद्दा न उठाएं। मेरे पिता की हत्या को 10 दिन हो चुके हैं, फिर भी उनके हत्यारे अब तक पकड़े नहीं गए हैं। हमारे लिए यह समय बेहद कठिन है, इसे और कठिन न बनाएं। हम भी चाहते हैं कि केवल असली अपराधी ही पकड़ा जाए। कृपया सहयोग और समर्थन बनाए रखें।

