क्राइमचंदौलीराज्य/जिला

चंदौली में भीषण सड़क हादसा: छठ घाट जाते समय अज्ञात वाहन की टक्कर से दो महिलाओं और एक बच्चे की मौत

चंदौली। जिले के अलीनगर थाना क्षेत्र के पचफेड़वा के समीप मंगलवार की सुबह छठ पूजा के लिए जा रहे श्रद्धालुओं के साथ दर्दनाक हादसा हो गया। एक अज्ञात वाहन ने पीछे से टक्कर मार दी, जिससे दो महिलाओं और एक बच्चे की मौके पर ही मौत हो गई।

मृतकों की शिनाख्त कुमारी देवी (45 वर्ष), चांदनी देवी (30 वर्ष) और सौरभ कुमार (7 वर्ष) के रूप में हुई है। सभी रेवसा पचफेड़वा के निवासी बताए जा रहे हैं।

घटना के बाद मौके पर अफरातफरी मच गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही अलीनगर पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुटी हुई है।

Back to top button
error: Content is protected !!