fbpx
चंदौलीराज्य/जिला

एमएलसी चुनाव के बाद फिर एक साथ नजर आए योगी सरकार के दो मंत्री, यह थी वजह

चंदौली। योगी सरकार के दो मंत्री कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर और ऊर्जा राज्यमंत्री रमाशंकर सिंह पटेल शुक्रवार को एक साथ नजर आए। मौका था मुगलसराय स्थित आदित्री चिल्ड्रेन एवं डेंटल हास्पिटल के शुभारंभ का। मंत्री द्वय ने फीटा काट कर अत्याधुनिक सुविधाओं से युक्त चिकित्सालय का शुभारंभ किया। दीप प्रज्ज्वलन के बाद अस्पताल में व्याप्त सुविधाओं का जायजा लिया और काफी प्रभावित हुए।


मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि यह अस्पताल जिले के लिए बहुत बड़ी उपलब्धि है। उम्मीद है कि अब चंदौली का कोई व्यक्ति अपने बच्चों के इलाज के लिए वाराणसी नहीं जाएगा। कार्यक्रम से जोड़ने के लिए किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह की सराहना की। कहा कि अस्पताल के दोनों चिकित्सक पूरे मनोयोग से मरीजों का इलाज करें और अच्छा व्यवहार करें ताकि दूर तक संदेश जाए। राज्य मंत्री रमाशंकर सिंह पटल ने कहा कि अस्पताल का संचालन सराहनीय पहल है। चिकित्सक सेवाभाव के साथ कार्य करें। इस अवसर पर ओमप्रकाश सिंह, डा. राहुल सिंह, डा. निधि सिंह आदि मौजूद रहे। संचालन किसान मोर्चा प्रदेश उपाध्यक्ष राणा प्रताप सिंह ने किया।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!