चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

आखिर कहां गया डाक्टर अपहरण कांड का मुख्य आरोपी, मां-पत्नी को सता रहा एनकाउंटर का डर

चंदौली। बलुआ थाना क्षेत्र के रैया गांव निवासी होम्योपैथिक चिकित्सक अमरेश्वर मौर्य के अपहरण मामले में नया मोड़ आ गया है। पुलिस ने मुस्तैदी दिखाते हुए बुधवार को अगवा किए गए चिकित्सक को सकुशल बरामद कर लिया और मुठभेड़ के बाद चार बदमाशों को पकड़ भी लिया। लेकिन पुलिस की कहानी में अपहरण का सूत्रधार हुदहुदीपुर निवासी आकाश सिंह फरार है। जबकि आरोपित आकाश की मां किरन सिंह ने गुरुवार को डीएम को पत्रक सौंपते हुए पति और दो पुत्रों की रक्षा की गुहार लगाई। आरोप लगाया कि पुलिस 31 मई को ही उनके पति रामविलास सिंह और दो पुत्रों अभिषेक और आकाश को पूछताछ के नाम पर उठा ले गई। लेकिन अपने बयान में उन्हें फरार बता रही है। डर है कि पुलिस पुत्र का एनकाउंटर न कर दे। यदि वे दोषी हैं तो पुलिस चालान कर न्यायालय में प्रस्तुत करे या निर्दोष होने की स्थिति में तीनों को छोड़ दिया जाए।

ये है पूरा मामला

रैया गांव के होम्योपैथिक डाक्टर अमरेश्वर मौर्य का बीते सोमवार को बदमाशों ने अपहरण कर लिया था। पुलिस ने इसे चुनौती के रूप में लिया और घटना के 36 घंटे के भीतर ही डाक्टर को अपहरणकर्ताओं के चंगुल से छुड़ा लिया। चार बदमाशों राजीव सिंह, सुरेश यादव, सत्यम पटेल और अभिषेक त्रिपाठी को गिरफ्तार कर लिया गया। पुलिस ने फिरौती के 40 लाख 50 हजार रुपये भी बरामद कर लिए। हालांकि पुलिस ने खुलासा किया कि घटना का मास्टरमाइंड बलुआ थाना क्षेत्र के ही हुदहुदीपुर गांव का रहने वाला आकाश सिंह है। पुलिस ने उसे फरार बताया। लेकिन गुरुवार को आरोपित की मां ने चाौंकाने वाला खुलासा करते हुए बताया कि घटना के अगले ही दिन पुलिस उनके पति और दोनों पुत्रों को घर से उठाकर ले गई। डर है कि उनके साथ कुछ गलत कर सकती है। पुलिस या तो पति और बेटों को जेल भेजे या निर्दोष होने की दशा में छोड़ दे। हालांकि पुलिस इन आरोपों पर कुछ भी बोलने से कतरा रही है। बलुआ थानाध्यक्ष से बात करने की कोशिश की गई लेकिन इस संबंध में कुछ फिलहाल कुछ भी बताने में असमर्थता जताई।

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!