fbpx
ख़बरेंराज्य/जिलावाराणसी

बनारस एसएसपी के खिलाफ अधिवक्ताओं ने खोला मोर्चा, जोरदार प्रदर्शन

वाराणसी। मास्क नहीं लगाने पर अधिवक्ताओं पर महामारी एक्ट में कार्रवाई की गई है। वाराणसी न्यायालय के वकीलों ने कार्रवाई के खिलाफ एसएसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। एसएसपी अमित पाठक के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। हालांकि एसएसपी कार्यालय में नहीं थे, लिहाजा अधिवक्ता आंदोलन की चेतावनी देकर वापस लौट गए।


दरअसल विगत दिनों एक अधिवक्ता के समर्थन में एसएसपी कार्यालय पहुंचे कुछ अधिवक्ताओं ने मास्क नहीं लगाया था। एसएसपी अमित पाठक को यह नागवार गुजरा तो उन्होंने कोरोना प्रोटोकाल के मद्देनजर महामारी एक्ट में मुकदमा दर्ज करा दिया। इसकी भनक जैसे ही अधिवक्ताओं लगी नाराज हो गए। रायफल सभागार से सैकड़ों अधिवक्ता नारेबाजी करते हुए एसएसपी कार्यालय पहुंच गए। अंदर घुसने लगे तो एसपी प्रोटोकाल ने समझाने और रोकने का प्रयास किया। लेकिन नाराज वकील नहीं माने और एसएसपी पोर्टिको में पहुंचकर खूब नारेबाजी की। अधिवक्ताओं ने कहा कि पुलिसकर्मी मास्क नहीं पहनते लेकिन उनके खिलाफ कोई कार्रवाई नही ंकी जाती है। जबकि अधिवक्ता बगैर मास्क के कोई काम नहीं करते बावजूद एसएसपी ने मुकदमा दर्ज कराया है। चेतावनी दी कि यदि मुकदमा वापस नहीं लिया गया तो उग्र आंदोलन तय है।

Leave a Reply

Back to top button