fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिस

Chandauli News : वृद्धाश्रमों में नियमित जाए मेडिकल टीम, मूलभूत सुविधाएं हों सुनिश्चित, डीएम ने दिए निर्देश  

चंदौली। जिलाधिकारी कैंप कार्यालय में अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति (अत्याचार निवारण)/ जनपद स्तर पर सतर्कता व मॉनिटरिंग कमेटी की बैठक हुई। इसमें वृद्धाश्रम के पर्यवेक्षक एवं शैक्षिक संस्थानों के कार्य एवं व्यय की रिपोर्टिंग को लेकर चर्चा हुई। जिलाधिकारी ने वृद्धाश्रमों में मूलभूत सुविधाएं मुहैया कराने का निर्देश दिए। लापरवाही पर कार्रवाई की चेतावनी दी।

 

उन्होंने कहा कि वृद्धाश्रमों की मानक के अनुरूप सुविधाएं मुहैया कराई जाएं। आश्रमों में रह रहे वृद्धों को किसी भी प्रकार की समस्या न हो। बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए वृद्ध आश्रमों में मेडिकल टीम नियमित स्वास्थ्य की देखभाल सुनिश्चित करने हेतु मुख्य चिकित्साधिकारी की ओर से उचित स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाए। समाज कल्याण अधिकारी वृद्धाश्रम की समस्त व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप सुनिश्चित करे। बढ़ती ठंड को देखते हुए वृद्धजनों में अलाव एवं गर्म कपड़ों की व्यवस्थाएं पर्याप्त सुनिश्चित रखा जाए। उन्होंने समाज कल्याण अधिकारी को निर्देशित किया कि समय-समय पर वृद्धाश्रमों का स्थलीय भ्रमण कर मानक के अनुरूप समस्त व्यवस्थाएं सुनिश्चित रखें। जिलाधिकारी ने समिति के सदस्यों से कहा कि स्वयं भी वृद्धा आश्रमों का भ्रमण कर व्यवस्थाएं देखें। यदि व्यवस्थाओं में कमी आती है तो तत्काल जिला समाज कल्याण अधिकारी को अवगत कराएं, ताकि कमियों को दूर कराते हुए दुरुस्त किया जाए। जिलाधिकारी ने एससी, एसटी के जिन मामलों का अभी तक भुगतान नहीं किया गया है उनका अविलंब भुगतान सुनिश्चित कराने के निर्देश दिए। बैठक में विभागीय अधिकारी रहे।

Back to top button
error: Content is protected !!