fbpx
चंदौलीप्रशासन एवं पुलिसराज्य/जिला

एडीएम चंदौली ने शासन से लगाई गुहार, पत्र में लिखा बहुत तकलीफ में हूं

 

चंदौली। अपर जिलाधिकारी न्यायिक अनिल कुमार त्रिपाठी इन दिनों काफी तकलीफ से गुजर रहे हैं। दरअसल उनकी समस्या बिगड़ता स्वास्थ्य है। तकरीबन हर प्रकार की गंभीर बीमारी से पीड़ित हैं। वाराणसी में उनका इलाज चल रहा है। लिहाजा एडीएम न्यायिक ने अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन को पत्र लिखकर अपने स्वास्थ्य का हवाला देते हुए अपर आयुक्त न्यायिक के रिक्त चल रहे पद पर वाराणसी स्थानांतरण की मांग की है। एडीएम के पत्र को गंभीरता से लेते हुए कमिश्नर दीपक अग्रवाल ने भी शासन को पत्र लिखकर पूरे मामले से अवगत कराया है।
उधर एडीएम न्यायिक अनिल कुमार त्रिपाठी ने शासन को प्रेषित पत्र में लिखा है कि उन्हें बीपी, शुगर तो है ही विगत माह बीएचयू में हृदय की एंजियोप्लास्टी भी करा चुके हैं। वर्ष 2009 में उन्हें लकवा मार गया था, जिसका जिक्र भी पत्र में किया है। ऐसे में प्रतिदिन इंजेक्शन लगवाना पड़ता है। अपनी तकलीफों का हवाला देते हुए वाराणसी में स्थानांतरित करने का अनुरोध किया है।

On The Spot

खबरों के लिए केवल पूर्वांचल टाइम्स, अफवाहों के लिए कोई भी। हम पुष्ट खबरों को आप तक पहुंचाने के लिए संकल्पिक हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Back to top button
error: Content is protected !!