
चंदौली। पड़ाव क्षेत्र के बहादुरपुर में बाढ़ से प्रभावित लोगों की मदद के लिए मदर निर्मला चैरिटेबल ट्रस्ट और मैक्सवेल हॉस्पिटल की ओर से राहत सामग्री और दवाओं का वितरण किया गया। राहत सामग्री पाकर जरूरतमंद लोगों के चेहरे खिल गए।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता अनिल गुप्ता, समाजसेवी सतीश जिंदल, डॉ. ओ.पी. सिंह, जयदीप तिवारी, कैप्टन विनोद उपाध्याय, अनिल ओझा, रामबाबू पटेल, साजन तिवारी, एस.एन. पांडेय, उदय रवि चौधरी, सर्वजीत मिश्रा और शाहिद सैनिक सहित सैकड़ों समाजसेवी, भूतपूर्व सैनिक, पार्टी कार्यकर्ता और लाभार्थी मौजूद रहे।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. के.एन. पांडे, निदेशक मैक्सवेल हॉस्पिटल कॉलेज ग्रुप एवं जिला अध्यक्ष भाजपा चिकित्सा प्रकोष्ठ ने कहा कि जरूरतमंदों तक सहायता पहुंचाना ही हमारा लक्ष्य है और यह सेवा अभियान आगे भी जारी रहेगा, ताकि कोई भी बाढ़ पीड़ित मदद से वंचित न रहे।