fbpx
ख़बरेंचंदौली

Chandauli News : गायत्री शक्तिपीठ पर ‘पंडित श्रीराम शर्मा प्रवेश द्वार’ का राज्यपाल ने किया लोकार्पण, दर्शन-पूजन कर लिया आशीर्वाद

चंदौली। नगर स्थित मोहम्मदाबाद में स्थित गायत्री शक्तिपीठ परिसर में नवनिर्मित पंडित श्रीराम शर्मा प्रवेश द्वार  का सिक्किम के राज्यपाल लक्ष्मण आचार्य ने शुक्रवार को फीता काटकर लोकार्पण किया। इस अवसर पर उन्होंने मां गायत्री शक्तिपीठ धाम में दर्शन-पूजन व अर्चन कर आशीर्वाद प्राप्त किया।

राज्यपाल ने गायत्री मंत्र का उच्चारण कर उपस्थित जनों का अभिवादन स्वीकार किया। उन्होंने पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य के जीवन एवं विचारों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि उनका जीवन समाज सेवा और राष्ट्र निर्माण के लिए प्रेरणा स्रोत है। राज्यपाल ने कहा, “मेरा पहला घर रामनगर है और दूसरा घर चकिया है। राज्यपाल बनने के बाद यह मेरा चकिया का पहला दौरा है। चकिया की मिट्टी से मेरा गहरा लगाव है, यहां मैंने संगठन के हित में लंबे समय तक कार्य किया है।”

उन्होंने बताया कि उन्होंने चकिया स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर में शिक्षक के रूप में सेवाएं दीं, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के लिए कार्य किया और 10 वर्षों तक विधान परिषद सदस्य रहते हुए पार्टी के हित में योगदान दिया। कार्यक्रम समाप्ति के बाद राज्यपाल भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रदीप कुमार मौर्य के आवास पहुंचे। यहां उन्होंने उनके भाई, जिनकी कुछ दिन पूर्व गोली मारकर हत्या कर दी गई थी, के तैलचित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की और परिजनों से मिलकर संवेदना व्यक्त की।

 

इस दौरान विधायक कैलाश आचार्य, भाजपा जिलाध्यक्ष काशीनाथ सिंह, जिला महामंत्री उमाशंकर सिंह, पूर्व मंडल अध्यक्ष राघवेंद्र प्रताप सिंह, सभासद बादल सोनकर, उमेश चौहान, रवि गुप्ता, शिवरतन गुप्ता, अशोक द्विवेदी, राजेश गुप्ता, पूर्व प्रधान संजय मौर्य, पूर्व विधायक शिव तपस्या पासवान, अभिषेक मिश्रा सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर एडिशनल एसपी ऑपरेशन दिगंबर कुशवाहा, सीओ रघुराज, प्रभारी निरीक्षक अर्जुन सिंह के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात रहे।

 

Back to top button