fbpx
ख़बरेंचंदौलीराज्य/जिला

Chandauli News: स्वतंत्रता दिवस पर सैम हॉस्पिटल में विशेष शिविर”, निःसंतान दंपतियों को 1 लाख तक की छूट

 

चंदौली।  स्वतंत्रता दिवस पर इस बार चंदौली जनपद के निःसंतान दंपतियों के लिए खुशखबरी है। जिला मुख्यालय स्थित सैम हॉस्पिटल ने 15 अगस्त को एक विशेष शिविर आयोजित करने की घोषणा की है। इस शिविर में इंदिरा IVF के माध्यम से इलाज कराने वाले दंपतियों को ₹50,000 से ₹1,00,000 तक की विशेष छूट दी जाएगी। साथ ही निःशुल्क परामर्श, स्वास्थ्य जांच और अल्ट्रासाउंड की सुविधा भी उपलब्ध होगी।

आशा की नई किरण
निःसंतानता से जूझ रहे दंपति अक्सर मानसिक, सामाजिक और आर्थिक चुनौतियों का सामना करते हैं। सैम हॉस्पिटल और इंदिरा IVF सेंटर के सहयोग से अब तक कई दंपतियों को मातृत्व और पितृत्व का सुख मिला है। IVF विशेषज्ञ डॉ. अज़्मे ज़हरा ने बताया कि हाल ही में जुलाई और अगस्त महीने में इलाज शुरू करने वाली 11 महिलाओं में मातृत्व के संकेत मिले हैं, जो इस तकनीक की सफलता का प्रमाण है।

शिविर की विशेषताएं
अस्पताल संचालक एस. जी. इमाम ने बताया कि यह शिविर 15 अगस्त को सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक चलेगा। पंजीकृत योग्य दंपतियों को IVF इलाज में भारी रियायत दी जाएगी। उन्होंने कहा, “स्वतंत्रता दिवस लोगों के जीवन में खुशियां और मानसिक स्वतंत्रता देने का भी अवसर है।”

IVF तकनीक की अहमियत
इन विट्रो फर्टिलाइजेशन (IVF) तकनीक उन दंपतियों के लिए वरदान साबित हो रही है, जिन्हें लंबे समय से संतान सुख नहीं मिला। डॉ. ज़हरा ने बताया कि इस प्रक्रिया की सफलता उम्र, स्वास्थ्य और सही समय पर इलाज पर निर्भर करती है। भ्रांतियों को दूर करने के लिए अस्पताल समय-समय पर जागरूकता कार्यक्रम भी आयोजित करता है।

Back to top button