fbpx
ख़बरेंचंदौली

खुशखबरी :  किसानों के खाते में कल आएगी किसान सम्मान निधि, प्रधानमंत्री वाराणसी से जारी करेंगे 20वीं किस्त

चंदौली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 2 अगस्त को वाराणसी दौरे के दौरान किसान सम्मान निधि (PM-KISAN) योजना की 20वीं किस्त जारी करेंगे। पीएम बटन दबाकर देशभर के करोड़ों किसानों के खाते में 2000 रुपये की धनराशि ट्रांसफर करेंगे। किसानों को काफी दिनों से 20वीं किस्त का इंतजार था।

 

किसान सम्मान निधि की 19वीं किस्त फरवरी में जारी हुई थी। किसानों को उम्मीद थी कि चौथे माह यानि जून में 20वीं किस्त उनके खाते में आएगी, लेकिन जून और जुलाई का महीना बीत गया। ऐसे में किसान इंतजार में थे। सरकार ने किसानों के इंतजार को खत्म करते हुए 2 अगस्त को सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करने की तिथि घोषित कर दी है।

 

प्रधानमंत्री अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी के दौरे पर आएंगे। सेवापुरी के बनौली में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इसी दौरान पीएम किसानों के खाते में सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करेंगे।

 

पीएम किसान उत्सव दिवस पर लाइव प्रसारण

प्रधानमंत्री द्वारा 2 अगस्त को प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि की 20वीं किस्त जारी करने के अवसर पर जिले में पीएम किसान उत्सव दिवस का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम का मुख्य आयोजन सुबह 10:00 बजे कृषि विज्ञान केंद्र के सभागार कक्ष में किया जाएगा, जिसके नोडल अधिकारी जिला कृषि अधिकारी होंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता कृषि विज्ञान केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक करेंगे।

 

इस अवसर पर प्रधानमंत्री द्वारा दिए जाने वाले उद्बोधन का सजीव प्रसारण (लाइव टेलीकास्ट) एलईडी स्क्रीन के माध्यम से दिखाया जाएगा। आयोजन स्थल पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जा रही हैं। इसी प्रकार, विकास खंड स्तर पर कार्यक्रम का सजीव प्रसारण राजकीय कृषि बीज भंडार केंद्रों पर किया जाएगा। यहां नोडल सहायक विकास अधिकारी (कृषि) तथा सह-नोडल प्रभारी बीज भंडार प्रभारी होंगे। ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यक्रम ग्राम पंचायत भवनों में आयोजित होगा। यहां ग्राम सचिव या लेखपाल अपने लैपटॉप या टैबलेट के माध्यम से स्थानीय कृषकों को प्रधानमंत्री का संबोधन दिखाएंगे।

 

Back to top button