
चंदौली। मुगलसराय नगर की बदहाल यातायात व्यवस्था और लगातार बढ़ते जाम से निजात दिलाने हेतु नगर में सिक्स लेन सड़क निर्माण की मांग जोर पकड़ रही है। इसी कड़ी में वरिष्ठ अधिवक्ता संतोष कुमार पाठक ने सोमवार को चंदौली सांसद वीरेंद्र सिंह एवं सकलडीहा विधायक प्रभु नारायण यादव की उपस्थिति में जिलाधिकारी चंदौली को एक विस्तृत ज्ञापन सौंपा। इस दौरान सिक्स लेन की मांग दोहराई।
ज्ञापन में कहा कि मुगलसराय नगर राज्य मार्ग संख्या-120 के चैनेज 21 से 28 तक सिक्स लेन सड़क निर्माण किया जा रहा है, लेकिन चैनेज 28 से 29 तक केवल फोरलेन सड़क बनाई जा रही है, जिससे नगर के बीचोंबीच यातायात की समस्या और विकराल हो जाएगी। उन्होंने स्पष्ट आरोप लगाया कि पीडब्ल्यूडी की खाली जमीन होते हुए भी उस पर अवैध अतिक्रमण और स्थानीय प्रतिनिधियों की मिलीभगत के चलते सिक्स लेन का निर्माण रोका जा रहा है।
संतोष पाठक एडवोकेट ने आरोप लगाया कि यह पूरा मामला कमीशनखोरी और भ्रष्टाचार से जुड़ा है, जिसके चलते सरकार की योजनाओं को जानबूझकर कमजोर किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जब देशभर में सड़कें चौड़ी की जा रही हैं, ऐसे में मुगलसराय जैसे व्यस्त नगर में मुख्य सड़क को संकरा करना आम जनता के साथ अन्याय है।
उन्होंने चेताया कि अगर शीघ्र ही इस पर सकारात्मक कार्रवाई नहीं हुई, तो जनता आंदोलन के लिए बाध्य होगी, जिसकी पूरी जिम्मेदारी जिला प्रशासन और सरकार की होगी। उन्होंने यह भी बताया कि मुख्यमंत्री को कई बार ज्ञापन सौंपे गए, बावजूद इसके अभी तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है।
उन्होंने कहा कि मुगलसराय एक मिनी महानगर है जहां आसपास के जिलों से लोग ट्रेन पकड़ने आते हैं, लेकिन जाम के चलते यात्रियों की ट्रेनें छूट जाती हैं। सिक्स लेन सड़क का निर्माण यहां की जीवनरेखा है। यह न केवल नगर, बल्कि पूरे जिले के विकास और सुगम यातायात के लिए जरूरी है।”